Jaunpur News: डीएम के आदेश की अवहेलना वीडियो वायरल

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र द्वारा भारी बारिश और तेज हवाओं के मद्देनजर 17 और 18 जुलाई को जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।

बावजूद इसके नगर के पुराना चौक स्थित उद्यन एकेडमी स्कूल खुला रहा और नियमित रुप से कक्षाएं संचालित की गईं। विद्यालय खुलने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया, जिससे लोगों में तरह तरह की चर्चा आम रही। स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी जहां जांच करके कार्रवाई की बात करते रहे, वहीं नागरिकों और अभिभावकों का मानना है कि उक्त विद्यालय में अपना कायदा कानून है। संचालक द्वारा अधिकारियों का आदेश कोई मायने नही रखता। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रांसफार्मर जले 10 दिन बीते, बदलने में देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने कहा कि विद्यालय खुलने का वीडियो संज्ञान में लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना गंभीर विषय है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें