Jaunpur News: प्रेमी ने विधवा महिला को उतारा मौत के घाट

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के बल्लोच टोला मोहल्ले में सोमवार की रात प्रेमी ने उसकी बेटी के सामने महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर प्रेमी मौके से फरार हो गया है। हाथ में चाकू लेकर भागते हुए फिलहाल वह सीसीटीवी में कैद हो गया है। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार पेशे से पेंटर मो रुस्तम 50 वर्षीय सीमा अंसारी के साथ बल्लोच टोला में रहता था। सोमवार की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद रुस्तम ने बगल में रखे चाकू से वार कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग सीमा को जिला चिकित्सालय ले गए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: टुल्लू पम्प चलाने में करंट की चपेट में आया छात्र, मौत

 जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पुत्र जावेद ने कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया। पुलिस रुस्तम की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।


*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें