Jaunpur News: टुल्लू पम्प चलाने में करंट की चपेट में आया छात्र, मौत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में छात्र की करंट की चपेट में आने से बीटेक के छात्र की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने न केवल परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया बल्कि पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बना दिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी स्वर्गीय राजकुमार यादव का इकलौता बेटा 22 वर्षीय सुधांशु यादव कानपुर स्थित अपोलो इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस शाखा का अंतिम वर्ष का छात्र था। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे वह अपने घर के बाहर टुल्लू पम्प चलाने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: झमाझम बारिश से जौनपुर शहर की सड़कों पर भरा पानी
परिवार के लोग आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध होकर गिर पड़ीं। रिश्तेदारों और पड़ोसियों की आंखें भी नम हो गईं। सुधांशु एक मेधावी छात्र था। पढ़ाई पूरी कर वह अपने परिवार का सहारा बनना चाहता था क्योंकि पिता के निधन के बाद वही घर की उम्मीद था। सुधांशु की असमय मौत ने परिवार की सारी खुशियों को पलभर में छीन लिया।