Jaunpur News: शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में शैक्षणिक क्षेत्र 2025-26 का शुभारंभ मंगलवार को मां सरस्वती की पूजन के साथ ही परम पूज्य संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. अभयजीत दुबे की छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। वैदिक मंत्रों के गूंज से महाविद्यालय का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। आचार्य अवनीश दुबे के सानिध्य में प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ पूनम सिंह, डॉ अनुज शुक्ला, डॉ अनूप कुमार, डॉ मुकेश यादव एवं डॉ वंदना मिश्रा ने विधिविधान पूर्वक पूजन कार्य संपन्न करवाया। प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास की समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते रहने की वचनबद्धता देते हुए कहा की जब तक महाविद्यालय से निकलकर कहीं भी जाएं तो उसकी एक अलग पहचान हो इसके लिए समस्त महाविद्यालय परिवार कृत संकल्पित है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रेमी ने विधवा महिला को उतारा मौत के घाट