Jaunpur News: 10 हजार के इनामिया समेत 7 अभियुक्तों को जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट कर करते थे धोखाधड़ी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाने की पुलिस, सर्विलांस, स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 10 हजार के इनामिया समेत 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को दोपहर ढाई बजे SPRA ने पुलिस लाइन में बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में मामूर थी। मुखबीर खास से सूचना मिली कि कुत्तूपुर चौराहे मंदिर में मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त बैठे हुए हैं। सूचना पर विश्वास कर सरायख्वाजा पुलिस टीम मय मुखबीर खास के सिद्दीकपुर तिराहे पर पहुंची। सरायख्वाजा पुलिस टीम छिपते-छिपाते मंदिर के चारों तरफ से घेर लिया और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। करीब 10 मिनट बाद एक सफेद आपाचे से दो व्यक्ति आकर रुके। सड़क से उतर कर मंदिर में घुस गए। इसी बीच पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम पता क्रमशः धनंजय यादव व राहुल यादव बताया। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 4200 रुपए नकद, 1 रियलमी मोबाइल, 1 अपाचे मोटर साईकिल बरामद की गई। राहुल यादव की तलाशी से एक मोबाइल व एक हजार रुपया बरामद हुए। बरामदशुदा मोबाइल का नंबर पूछने पर बताया कि यह मोबाइल मैं व धनंजय ने 30 जून 25 को शाम करीब साढ़े 7 बजे बजे राम जानकी मन्दिर करियाव थाना मीरगंज में एक व्यक्ति से झपट्टा मार कर ले लिए थे। अभियुक्त जितेंद्र प्रसाद यादव इसके पूर्व थाना बक्सा पर भी इस तरह की घटना कर चुका है और अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद यादव थाना बक्सा के गैंगेस्टर एक्ट का वांछित 10,000 इनामिया अभियुक्त है। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
पूछताछ में जितेन्द्र यादव द्वारा बताया कि साहब हम सात-आठ लोगों का एक ग्रुप है। उस ग्रुप को मैं ही संचालित करता हूं। मैं बी.टेक की पढ़ाई किया हूं। मैंने ग्रुप के लोगों से वार्ता कर लोगों से पैसे ठगने का एक प्लान बनाया, जिसके तहत मैंने फेसबुक पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने का एडवरटाइजिंग दिया जिस पर मेरा मो. 7304230985 था। 21 जून 2025 को सचिन मिश्रा निवासी ग्राम चरवा चायल थाना चरवा कौशाम्बी जौनपुर आये। सचिन को ट्रैक्टर दिखाने के पहले एक क्यू आर कोड पर एक लाख रुपये पर लिया। कुछ दिन पश्चात प्रयागराज के रहने वाले विनोद कुमार पाण्डेय ने भैंस वाला विज्ञापन देखकर खरीदने की इच्छा जाहिर की। 18 जुलाई 2025 को शाम को पैसे लेकर आने को बोले तथा कुछ समय पर विनोद पाण्डेय आए जहां पर विनोद पाण्डेय से धनंजय यादव 2 लाख मांग कर एक लाख और देने की डिमांड करने लगे। जब उसने पैसे देने में असमर्थता दिखायी तो धमकी देते हुए हम लोग वहां से चले गए। यह खबर आप नया सबेरा डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं।
अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग फेसबुक व ऑनलाइन विज्ञापन देकर लोगों को गाड़ी खरीदने व भैंस खरीदने आदि का लालच देकर शिकार बनाते हैं और उनको किसी सुनसान स्थान पर बुलाते हैं, जहां पर हम लोगो के गैंग के सदस्य मौजूद रहते हैं। हम लोग पहले अपने शिकार को झूठा लालच देकर पैसे ले लेते हैं, उसके बाद हम लोग ऑनलाइन अतिरिक्त पैसों की मांग को लेकर शिकार को काफी देर तक अपने पास रोके रहते हैं और उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर उनके परिवार के लोगों से पैसा भेजने के लिए कहते हैं। कुछ लोग पैसे ऑनलाइन दे देते हैं तथा कुछ लोगों के पास पैसे ऑनलाइन न भेजने पर उन्हें घर जाकर पैसा भेजने के लिए कहकर छोड़ देते हैं। किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले हम सभी लोग आपस में बातचीत कर योजना बनाकर अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेंद्र यादव निवासी ग्राम धरौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, विद्यासागर प्रजापति निवासी ग्राम बरैया काजी थाना सरायख्वाजा, विकास प्रजापति पुत्र शिवकुमार प्रजापति निवासी ग्राम बरैयाकाजी थाना सरायख्वाजा, अरविंद वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा निवासी ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा, आलोक यादव पुत्र जीतबहादुर यादव निवासी ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा, धनंजय यादव निवासी चुरावनपुर थाना बक्सा और राहुल यादव पुत्र रामबली निवासी सरौली थाना तेजी बाजार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें | UP News: सीएम ने किया UPCAR के 36वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन
![]() |
विज्ञापन |