UP News: सीएम ने किया UPCAR के 36वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन
कृषि अनुसंधान को लेकर 'विजन-2047' पर बल
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (UPCAR) के 36वें स्थापना दिवस पर राजधानी लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की कृषि विकास यात्रा को "विजन-2047" के साथ जोड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि अन्नदाता किसान की लागत घटे और उत्पादन बढ़े, तभी उसके चेहरे पर वास्तविक खुशहाली आएगी। उत्तर प्रदेश सरकार इसी सोच के साथ वृहद कार्य योजना पर काम कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का कृषि समृद्ध राज्य है और कृषि अनुसंधान परिषद की भूमिका भविष्य की कृषि नीति निर्धारण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस समारोह में राज्यमंत्री बलदेव औलख, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कैप्टन विकास गुप्ता भी मौजूद रहे। कैप्टन गुप्ता ने बताया कि कृषि क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और अन्य प्रमुख हस्तियों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें | National: हर गांव में बनेगी सहकारी समिति : अमित शाह
कार्यक्रम के अंत में UPCAR के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह एवं समस्त वैज्ञानिकों और स्टाफ को मुख्यमंत्री और मंत्रिगणों द्वारा बधाई दी गई। समारोह में प्रदेश भर से आए वैज्ञानिकों, कृषिविदों, छात्रों और विभिन्न कृषि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और उत्तर प्रदेश की कृषि को आत्मनिर्भर एवं तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के प्रयासों पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के सभी पदाधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं गणमान्य अतिथियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
![]() |
विज्ञापन |