UP News: अपने ही बच्चे को जहर देकर मारने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 226/2025 धारा 105, 123 BNS से सम्बन्धित अभियुक्ता रेशमा पत्नी पवन कुमार निवासी रजवापुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष को मंगलवार को महिला अस्पताल बस्ती से समय करीब सुबह 08.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया, आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | UP News: सीएम ने किया UPCAR के 36वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन
![]() |
विज्ञापन |