Jaunpur News: बिषधर के काटने से युवती की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बगैर पोस्ट मार्टम के शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। गांव निवासी रामलाल राजभर की 24 वर्षीय पुत्री पूजा शनिवार को भोजन के बाद अपनी मां के साथ छत पर सोने चली गई। आधी रात को उसे प्यास लगी तो मां को जगाया। माता ने कहा कि नीचे जाकर पानी पीकर आओ। जीने पर बैठा बिषधर उसके पैरों में काट लिया। उसके चिल्लाने पर घर के लोग आ गए। आस पास तलाशा गया तो बिषधर नहीं दिखा। कुछ देर बाद पूजा बेहोश हो गई।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news