Jaunpur News: तोड़ फोड़ कर दुकानदार सहित तीन को पीटा,बाइक भी तोड़ा
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। भागलपुर बाजार में शनिवार की रात लगभग दस बजे लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे दबंगों ने चाप नाश्ते की दुकान में तोड़फोड़ कर दिया। मना करने पर दुकानदार को पीटने लगे। बचाव को आये दो पड़ोसी दुकानदारों को भी पीटकर घायल कर दिया। जाते जाते दबंगों ने दुकानदार की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। घायल ने तीन नामजद सहित छह के खिलाफ तहरीर दिया है। भागलपुर गांव निवासी रामधनी गौतम की गांव के बाजार में वर्षों से चाय नाश्ते की दुकान संचालित है। आरोप है कि शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दुकान पर पहुंचे मोनू, प्रभाकर,मिलन व तीन अज्ञात लोग लाठी डंडा से उसे मारने लगे। बचाव को आये अगल बगल के दुकान दार उमेश और प्रभाकर को भी मारने लगे। आरोप है कि दुकान में तोड़फोड़ कर सामने खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिए। जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दिए हैं।