BREAKING

Jaunpur News: तिजोरी नहीं टूटी तो सरसों और कपड़े ले भागे चोर

सरसों की जो बोरी ले गए चोर उसी में रखी थी तिजोरी की चाबी  

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। इमामपुर गांव में शनिवार की रात बंद पड़े मकान का ताला रेतकर भीतर घुसे चोर चार कमरों की कुंडी तोड़ दिए। कमरे में रखी तिजोरी का लाक न टूटने पर उसी के बगल एक बोरी में रखी सरसों व कीमती कपड़े वे लेकर भाग गए। यदि चोर सरसों की बोरी में हाथ डाल टटोले होते तो उन्हें तिजोरी की चाबी मिल गई होती। गृहस्वामी दिल्ली से घर के लिए निकल चुके हैं। उक्त गांव के जिला मुख्यालय मार्ग पर संतोष सोनी का दो तले का मकान बना हुआ है। उसमें ताला बंद कर दिल्ली में रहकर अपना ब्यवसाय करते हैं। शनिवार की रात चोरों ने ताला रेत दिया। उन्होंने बताया कि कमरे में तिजोरी के बगल एक बोरे में लगभग 40 किग्रा सरसों रखी थी। तिजोरी की चाबी उसी बोरे के भीतर रखी थी। यदि चाबी चोरों के हाथ लग गई होती तो बड़ी क्षति हो जाती।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें