Jaunpur News: बिशुनपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट, पीड़ित ने लगाया लापरवाही का आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। बिशनपुर गांव में सोमवार सुबह करीब 5 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। देवनाथ निषाद नामक व्यक्ति का आरोप है कि राम कीरत, उनकी पत्नी, दीपू, संदीप की पत्नी पुष्पा देवी सहित अन्य लोग उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान उनकी बहू आरती और बेटी रुकमिना देवी को गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित देवनाथ निषाद का कहना है कि सुबह हुई इस घटना के बाद जब वह सुबह 10 बजे सिकरारा थाने पहुंचे और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, तो पुलिस ने न तो उनकी बात सुनी और न ही मेडिकल मुआयना करवाया। इसके चलते पीड़ित परिवार अपने बच्चों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगा रहा है।
यह भी पढ़ें | भारत माता के सभी वीर सपूतों के अदम्य साहस शौर्य और बलिदान के परिचायक कारगिल विजय दिवस की गौरवमयी वर्षगांठ पर समस्त सेना के जवानों की वीरता एवं साहस को सादर नमन: पुष्पेन्द्र
वहीं, दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि विवाद का कारण एक नेनुआ (तोरी) का पेड़ था, जिसे पीड़ित पक्ष ने उखाड़ दिया। जब वे लोग इस संबंध में पूछने गए तो उन्हें गाली-गलौज दी गई, और वे बिना किसी विवाद के वापस लौट आए।
घटना को लेकर जब थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह से मीडिया कर्मियों ने बात की, तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दो लोगों का धारा 151 में चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि “पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
![]() |
विज्ञापन |