भारत माता के सभी वीर सपूतों के अदम्य साहस शौर्य और बलिदान के परिचायक कारगिल विजय दिवस की गौरवमयी वर्षगांठ पर समस्‍त सेना के जवानों की वीरता एवं साहस को सादर नमन: पुष्पेन्द्र

On the glorious anniversary of Kargil Vijay Diwas, which is a symbol of the indomitable courage, valour and sacrifice of all the brave sons of Mother India, respectful salute to the valour and courage of all the army soldiers, Pushpendra

तेरा वैभव अमर रहे माँ,

हम दिन चार रहें न रहें!

भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम, अतुल्य दक्षता,अटूट अनुशासन व Nation First की उदात्त भावना के महान प्रतीक…26 जुलाई 1999 के भारत-पाकिस्तान #कारगिल युद्ध में अपने शौर्य,पराक्रम व अकथनीय रणकौशल से दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर,ज़मीन से 18000फीट ऊपर #कारगिल की बर्फीली चोटियों पे🇮🇳तिरंगा फहराने वाले माँ भारती के सभी रणबांकुरों और मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों का पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।

आप सभी को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जय🇮🇳हिंद

🔥पुष्पेन्द्र सिंह🔥

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#KargilVijayDiwas



नया सबेरा का चैनल JOIN करें