Jaunpur News: सहजन का पौधा लगाये और इसका उपयोग करे: डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में फरियादियों और वादकारियों में सहजन के पौधे का वितरण किया गया। उन्होंने सहजन के पौधे के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सहजन के पौधे में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, एन्टीबायोटिक, एन्टीडायबिटिक, एन्टीआक्सीडेन्ट के साथ ही कैल्सियम की मात्रा दूध से भी अधिक पायी जाती है, यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। सहजन के पत्ते का सेवन काढे के रूप में और फली को सब्जी के रूप में प्रयोग किया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इसका प्रयोग करने के लिए बढ़ावा देना है, जिससे इस औषधीय पौधे के महत्ता को जन जन तक पहुंचाया जा सके। इसके सेवन से महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों में कुपोषण की समस्या नही होती है और गठिया का रोग भी ठीक हो जाता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि सहजन का पौधा लगाये और इसका उपयोग भी करे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किशोरी को भगा ले जाने के आरोपित पर केस दर्ज
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से वृहद स्तर पर जनपद में पौधरोपड़ किया गया है, सभी जनपदवासी भी "एक पेड़ माँ के नाम" अवश्य लगाये। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शालिनी चौरसिया, वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद यादव, वन रक्षक अमन यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |