Jaunpur News: डा. हरिनाथ यादव ने मरीजों संग मनाया अस्पताल का 7वां स्थापना दिवस

Jaunpur News Dr. Harinath Yadav celebrated the 7th foundation day of the hospital with patients

उपस्थितजनों को वितरित किया गया छाता

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय नईगंज का 7वां स्थापना दिवस वरिष्ठ चिकित्सक डा. हरिनाथ यादव ने मरीजों के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया। इस मौके पर डा. हरिनाथ यादव ने मरीजों को मानसिक रोग के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उपस्थित समस्त जनों को जलपान कराकर सभी लोगों एक—एक छाता भी वितरित किया। 

Jaunpur News Dr. Harinath Yadav celebrated the 7th foundation day of the hospital with patients

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव, केशव प्रसाद सिंह, राम सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, उमेश मिश्रा, राधेश्याम यादव, प्रदीप तिवारी, दिनेश मिश्रा, रविकान्त यादव, संदीप सिंह, रामपाल पाल, राजेन्द्र प्रसाद यादव, ब्रह्मशील यादव, समर बहादुर यादव, लाल साहब यादव, रामसिंह यादव, सभासद विकास यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। श्रीमती प्रतिमा ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नगर पालिका मुंगरा के सीमा विस्तार का अनन्तिम प्रकाशन मुख्यालय पर चस्पा











9thAnniversary: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें