Jaunpur News: बहन के प्यार का भाई पर 'प्रहार', मौत से परिवार में कोहराम

उलेहना देने गए युवक को मनबढ़ों ने बेरहमी से पीटा

युवक के मौत से गांव में तनाव, पुलिस ने स्थित को किया नियंत्रित

मौके पर पहुंचे एसपी ने ली घटना की जानकारी

विनोद कुमार @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत पसेवा गांव में बुधवार की दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। घटना में शमशेर चौहान पुत्र जयदेव चौहान 26 वर्ष की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस स्थित को नियंत्रित कर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक व प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना की जानकारी ली।

मौत की खबर से गांव में तनाव का व्याप्त है माहौल

शमशेर चौहान के छोटे भाई सूरज चौहान का गांव के ही लोगों से मारपीट हो गई थी, जिसकी शिकायत उन लोगों से करने जा रहा था। आरोप है कि जैसे ही गोदाम के समीप पहुंचा तभी कुछ कह पाता कि उन लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक उन लोगों ने शमशेर को घायल कर सड़क के किनारे छोड़ फरार हो गए। परिजन घायल अवस्था में सड़क के किनारे देख चीख पुकार करने लगे। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाई व तीन बहन में दूसरे नंबर का था। मौत की खबर से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।

20 दिन पूर्व हुई थी कहासुनी

मृतक के भाई सूरज चौहान ने बताया कि मई प्राथमिक विद्यालय के समीप सरकारी ट्यूबल पम्प पर पाइप डालने का कार्य कर रहा था। तभी उक्त लोग आकार अचानक मारने पीटने लगे, जिसकी सूचना भाई को होते ही घटना स्थल पर आता देख उक्त लोग फरार हो गए, जिसकी शिकायत करने भाई गया हुआ था कि उक्त लोग धारदार हथियार के साथ लैस होकर भाई को मारे पिटे जिस कारण उनकी मौत हो गई। उक्त लोगों से 20 दिन पूर्व कहासुनी हुई थी, उसी को लेकर मारपीट हुई है।

पुलिस घटना की बारीकी से कर रही है जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। साथ ही पुलिस  घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो उसके लिए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

पूरे प्रकरण का अतिशीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी होगी : एसपी

पुलिस अधीक्षक डॉ. कैस्तुभ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिवार की 18 वर्षीय पुत्री के साथ बगल के ही 16 वर्षीय शिवम सिंह एक वर्ष से इंस्टाग्राम पर बात किया करता था। 9 जुलाई के आसपास इन्हें मनमाड़ जाने के लिए प्रेरित किया, मगर घरवालों के समझाने पर ये भंडारी स्टेशन से वापस घर आ गई। इस बीच दोनों परिवार में शादी को लेकर रजामंदी बन रही थी, मगर बाद में शादी न करने की बात आई जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच में विवाद चल रहा था।। 18 तारीख को शिवम इनके घर आया था, जिसको लेकर मारपीट हुई थी। बाद में दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया था। प्रारंभिक जांच में निकल कर आया है कि पसेवा गांव के प्रिंस सिंह पुत्र शशि सिंह और दिशु पाठक पुत्र बबलू पाठक व बगल गांव के कौशल पुत्र बबलू सिंह आए और परिवार के दो भाई सूरज व शमशेर के ऊपर हमला कर दिए, जिसमें सूरज को हल्की चोटें आई है और शमशेर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जहां वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया जायेगा। परिजनों के तहरीर के आधार पर प्रिंस सिंह, दिशु पाठक, कौशल सिंह व शिवम सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दी गई है। साथ पूरे प्रकरण का अतिशीघ्र अनावरण व गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डा. हरिनाथ यादव ने मरीजों संग मनाया अस्पताल का 7वां स्थापना दिवस

9thAnniversary: प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें