Jaunpur News: बरसेठी रेलवे स्टेशन की दुर्दशा पर संसद में गूंजी आवाज

Jaunpur News: Voice raised in Parliament on the plight of Barsethi railway station

सांसद के प्रयास की क्षेत्रीय जनता ने की सराहना

उम्मीद जगी कि अब बदबरसेठी रेलवे स्टेशन की दुर्दशा पर संसद में गूंजी आवाज

सांसद के प्रयास की क्षेत्रीय जनता ने की सराहना

उम्मीद जगी कि अब बदलेगा स्टेशन का हाल

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने लोकसभा में बरसेठी रेलवे स्टेशन की बदहाल स्थिति का मुद्दा गंभीरता से उठाकर क्षेत्रीय जनता की पीड़ा को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि बरसठी स्टेशन पर आज तक न तो पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है, न ही शौचालय, और न ही यात्रियों के बैठने हेतु बेंच या प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने इसे ग्रामीण जनता के साथ घोर उपेक्षा बताते हुए रेल मंत्रालय से अविलंब हस्तक्षेप की मांग की। सांसद ने कहा कि बरसेठी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, छात्र-छात्राएं और किसान शामिल हैं। इसके बावजूद रेलवे विभाग द्वारा इस स्टेशन को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने संसद के भीतर यह भी कहा कि इस उपेक्षा ने क्षेत्रीय जनता को असुविधा, अपमान और कठिनाइयों के बीच जीने को विवश कर दिया है। उन्होंने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया कि प्राथमिकता के आधार पर स्टेशन पर शौचालय, पेयजल, बैठने की सुविधा और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।


Jaunpur News: Voice raised in Parliament on the plight of Barsethi railway station

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

सांसद द्वारा उठाए गए इस जन-सरोकार से जुड़े मुद्दे की क्षेत्रीय जनता ने खुले दिल से सराहना की है। लोगों ने सांसद के इस प्रयास को ‘जनता की सच्ची आवाज’ बताया है कि किसी जनप्रतिनिधि ने संसद में पहली बार हमारे कष्टों की आवाज गूंज की है। वही महिलाओं ने कहा कि पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा की मांग को इतनी मजबूती से रखना हमारे लिए गर्व का विषय है। छात्रों और युवाओं ने भी इस हस्तक्षेप को “नई राजनीति की सकारात्मक दिशा” बताया है। राजनीतिक दलों से इतर आम लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद के प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे 'जनप्रतिनिधि की असली भूमिका'बताया। क्षेत्र में अब आशा जगी है कि यह मुद्दा केवल भाषण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जल्द ही धरातल पर भी इसके सकारात्मक परिणाम दिखेंगे। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रेलवे विभाग अब बरसठी स्टेशन को केवल ‘स्टॉपेज’ नहीं, बल्कि एक सुव्यवस्थित स्टेशन के रूप में विकसित करेगा।

संसद में उठाया विद्यालय मर्जर का भी मुद्दा, यूपी सरकार के फैसले को बताया शिक्षा विरोधी : मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने लोकसभा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि, यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 21(A) और शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है। इससे अब तक करीब 28 लाख छात्र-छात्राएं स्कूल जाना छोड़ चुके हैं और ढाई लाख शिक्षक व कर्मचारी बेरोजगारी के खतरे में हैं। सांसद ने कहा कि, पहले ही प्रदेश में महिला शिक्षा दर कम है, ऐसे में स्कूलों का मर्जर बेटियों की पढ़ाई पर सीधा प्रहार है। उन्होंने सरकार से मांग की कि यह जनविरोधी निर्णय तत्काल वापस लिया जाए।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें