Jaunpur News: नगर पालिका मुंगरा के सीमा विस्तार का अनन्तिम प्रकाशन मुख्यालय पर चस्पा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमुख सचिव पंचायती राज अनुभाग-3 उ.प्र. शासन के पत्र के क्रम में निदेश पंचायती राज उ.प्र. लखनऊ द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के सीमा विस्तार के फलस्वरूप प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पचांयतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों, वार्डों के आंशिक परिसीमन किये जाने एवं उस पर प्राप्त होने वाली आपत्तियों के फलस्वरूप अंतिम प्रकाशन के लिए जारी दिशा-निर्देश के क्रम में विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के प्रभावित ग्राम पचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का आशिंक परिसीमन करते हुए उसका अनन्तिम प्रकाशन करते हुए विकास खण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर चस्पा किया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
किये गये उपरोक्त प्रकाशन पर अनन्तिम प्रकाशन पर यदि किसी नागरिक को कोई आपत्ति है तो 29 जुलाई 2025 से 02 अगस्त 2025 तक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा। प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 03 अगस्त 2025 से 05 अगस्त 2025 तक करते हुए प्रादेशिक निर्वाचान क्षेत्रों की अन्तिम सूची का प्रकाशन 06 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 तक कर दिया जायेगा। अन्तिम प्रकाशन के पश्चात् किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नही की जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |