Jaunpur News: युवती पर थप्पड़ों की बारिश, मोबाइल छीन कर तोड़ा
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। चंदवक बाजार में बुधवार सुबह एक युवक राह चल रही युवती को रोककर उसका मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिया। विरोध करने पर युवती पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। घटना चंदवक चौराहे के पास की है, जहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है। युवक और युवती के बीच विवाद को देख लोग ठहरे तो लेकिन आपसी मामला जानकर कोई मदद करने के लिए भी आगे नहीं आया। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती पतरही के एक कालेज में पढ़ाती है। रोज की तरह व कालेज जा रही थी। उसका आरोप है कि युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा है। कह रहा था कि फोन क्यों नहीं उठा रही हो। युवती ने कहा तुमसे किसी प्रकार का सम्बन्ध नहीं रखना चाहती। इसी बात से खार खाए युवक ने कई थप्पड़ मारे। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह उसके मोबाइल से सिम निकाल लिया। भीड़ जुटती देख युवक फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक टूटे मोबाइल से सिमकार्ड निकाल कर फरार हो गया था। युवती ने इस मामले की शिकायत थाने में की है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।