Jaunpur News: जिला अस्पताल में घुसा पानी

Jaunpur News Water entered the district hospital

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जहां स्वास्थ्य को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल में हल्की बरसात होते ही अस्पताल में बने ओपीडी के अंदर पानी घुस गया जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार को दिन लगभग ढाई बजे में यह तस्वीरें कैमरे में कैद हुई। जिला अस्पताल के आये तमाम मरीजों को अस्पताल में घुसे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में इस प्रकार के समस्या चर्चा का विषय बनी रही।

Jaunpur News Water entered the district hospital

Jaunpur News Water entered the district hospital

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें