Jaunpur News: बाबूजी धीरे चलना! बड़े 'खड्डे' हैं इस राह में...

Jaunpur News Babuji walk slowly! There are big potholes on this road...

जौनपुर शहर में बारिश का दिखने लगा असर, जगह-जगह हो रहे गड्ढे

अंकित जायसवाल @ नया सवेरा 

जौनपुर। शहर में बारिश का असर दिखने लगा है, अब जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे होने लगे हैं। ऐसे में लोग एक दूसरे से कहते दिख रहे हैं कि बाबूजी धीरे चलना! बड़े 'खड्डे' हैं इस राह में...। गड्ढों की बात करें तो ओलंदगंज से कलेक्ट्रेट मार्ग पर जो कि एक प्रमुख मार्ग हैं यहां पर ओलंदगंज, शास्त्री पुल के नीचे, जेल रोड पर और कलेक्ट्री में मियांपुर पुलिस चौकी के सामने पूरा पानी भरा हुआ है जिससे पुलिस चौकी तक पहुंचना मुश्किल भरा काम है।

Jaunpur News Babuji walk slowly! There are big potholes on this road...

इसके साथ ही शहर के मोहल्ला कालीकुत्ती में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 मिनट की बारिश में मोहल्ले की नालियों में पानी ओवरफ्लो हो गया और नाली का पानी सड़कों पर बहने लगे इससे स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Jaunpur News Babuji walk slowly! There are big potholes on this road...

शेखपुर मोहल्ले के निवासी राज जायसवाल ने बताया कि शास्त्री पुल के नीचे अचानक गड्ढा होने से राहगीर हैरान हो गया। यह कोई पहला वाकया नहीं है। पिछले वर्ष भी बारिश के दौरान कई मार्गों पर सड़क धंसने की खबरें सामने आयी थी। ओलंदगंज में पिछले वर्ष भी सड़क धंस गई थी और अभी बारिश का मौसम शुरू होने पर भी सड़क धंस गई थी। ऐसे में लोगों को संभलकर चलने की जरूरत है।

Jaunpur News Babuji walk slowly! There are big potholes on this road...

वहीं शेखपुर मोहल्ले की निवासी क्षमा ने बताया कि रात में लगभग 8 बजे हम ई रिक्शा से घर जा रहे थे इसी दौरान हमारे वाहन के आगे तेज रफ्तार में एक बुलेट सवार व्यक्ति तेजी से जा रहा था। जैसे ही जेल मार्ग पर पहुंचा तो अचानक उसकी गाड़ी का पहिया गड्ढे में पड़ते ही बुलेट अनियंत्रित हो गई और जैसे तैसे करके वह कंट्रोल कर पाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत

Jaunpur News Babuji walk slowly! There are big potholes on this road...

वहीं ओलंदगंज में दुकान चलाने वाले शम्मी गुप्ता ने बताया कि मेरी दुकान के सामने विगत 1 वर्षों में 2-3 बार गड्ढे हो चुके है। गड्ढे इतने बड़े थे कि देखने में लगता है जैसे किसी ने यहां पर कुआं खोदवा दिया हो। हम स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि सड़क पर होने वाले गड्डों पर ध्यान दें, ताकि आम नागरिकों को समस्या न होने पाएं।

फिलहाल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जब तक गड्ढे न भरे जाए तक तक संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका जाए। वहीं डीएम ने भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें