Jaunpur News: अमान्य विद्यालयों का किया गया निरीक्षण और दी गई नोटिस

Jaunpur News: अमान्य विद्यालयों का किया गया निरीक्षण और दी गई नोटिस

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। शासन द्वारा चिन्हित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूचना के पश्चात उनके सघन निरीक्षण के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह द्वारा संबंधित पुलिस थाना जफराबाद के पुलिस इंस्पेक्टर तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मंगलवार को न्याय पंचायत नेहरूनगर के अन्तर्गत संचालित किए जा रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों क्रमशः सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान सखोई, मां यशोदा सेंट्रल एकेडमी स्कूल सखोई तथा श्रीराम जानकी विद्या मंदिर हुंसेपुर कबूलपुर नेहरूनगर का सघन निरीक्षण किया गया जिसमें सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान सखोई का कक्षा एक से पांच तक की मान्यता सम्बन्धी सभी प्रपत्र सही पाए गए और कक्षा निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी संतोषजनक रहा।

मां यशोदा सेंट्रल एकेडमी स्कूल सखोई में इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि विद्यालय की मान्यता की फाइल विभाग में लगी है और कार्य प्रगति पर है। विद्यालय की भूमि को अकृषक भूमि में परिवर्तन का सर्टिफिकेट विभाग द्वारा अभी तक न प्रदान किए जाने के कारण मान्यता की कार्रवाई रुकी हुई है। विद्यालय की मान्यता सम्बन्धी उक्त शेष कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिए जाने के लिए प्रबंधतंत्र प्रयासरत है, जिसे शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा यहां जो कक्षाएं चल रही हैं उसमें  हमारे दूसरे शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय पब्लिक एकेडमी हुंसेपुर कबूलपुर के बच्चों की कक्षाएं चल रही हैं। विद्यालय में बारिश के कारण बिल्डिंग में मरम्मत का कार्य चल रहा है, बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। इस कारण उन बच्चों की कक्षाएं यहां संचालित की जा रही हैं जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी द्वारा उन्हें अमान्य विद्यालय के अन्तर्गत नोटिस रिसीव कराते हुए मान्यता प्राप्त करने तक विद्यालय का संचालन स्थगित रखने तथा यहां कक्षाएं संचालित न करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीराम जानकी विद्या मंदिर हुंसेपुर कबूलपुर नेहरूनगर पहुंचे जहां कक्षा 1 से 5 तक कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। मान्यता सम्बन्धी प्रपत्र मांगें जाने पर वहां के प्रबंधक द्वारा वर्ष 2010 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त अस्थाई मान्यता का आदेश प्रपत्र दिखाया गया जिसका अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया गया था। मान्यता का नवीनीकरण अभी तक न कराये जाने, यू-डायस सम्बन्धी प्रपत्र न होने, यू-डायस अलाट न होने, विद्यालय में अग्निशमन यंत्र न लगे होने तथा कक्षाओं की स्थिति सही न पाए जाने पर उन्हें भी पुलिस बल की उपस्थिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अमान्य विद्यालय संचालित करने के लिए नोटिस दिया गया और मान्यता का शीघ्रातिशीघ्र नवीनीकरण करा लेने और तब तक विद्यालय संचालन स्थगित किए रहने का कड़ा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी श्री अमरेश कुमार सिंह के साथ विद्यालयों के प्रबंधक, शैक्षणिक स्टाफ तथा क्षेत्रीय थाना जफराबाद जौनपुर के पुलिस इंस्पेक्टर तथा सिपाही भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें