Jaunpur News: ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024-25 का चार दिवसीय टूर्नामेंट नानक पब्लिक स्कूल हरबसपुर फूलपुर में शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुंवर जय सिंह ओलंपिक चैंपियन एवं सीबीएसई बोर्ड, सिटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती रुचि शर्मा, विशिष्ट अतिथि निखिलेश सिंह कर्मचारी नेता उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ डॉ. विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 4 प्रदेश उत्तर प्रदेश ईस्ट, बिहार, झारखंड के सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित 210 स्कूल के छात्र-छात्राएं लगभग 2200 की संख्या में भाग लिए हैं। टूर्नामेंट नानक पब्लिक स्कूल एवं सीबीएसई बोर्ड के द्वारा कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
नानक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह, मैनेजर श्रीमती देवेंद्र कौर, प्रभु जोत सिंह, कोऑर्डिनेटर अनुपम श्रीवास्तव एवं वॉइस प्रिंसिपल नीलम मिश्रा द्वारा दिया गया। उपस्थित नानक स्कूल की अध्यापिका, सभी सदस्य और कई जनपद से आए प्रधानाचार्य, अध्यापिका इस प्रतियोगिता के कारण जनपद के समस्त छात्र उत्साहित हैं। जनपद का नाम बच्चों का उत्साह समस्त सीबीएसई बोर्ड की स्कूल के द्वारा हो रहा है, जिसका समापन अवार्ड कार्यक्रम 23 जुलाई को शाम 3 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि खेल युवा कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया जाएगा।
![]() |
विज्ञापन |