Jaunpur News: शासनादेश की उड़ रही धज्जियां, कांवड़ियों के मार्ग पर सज रहीं मांस की दुकानें
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। कांवड़ियों के मार्ग पर मांस की दुकानों को बंद किए जाने के शासनादेश के बाद भी जिला मुख्यालय मार्ग व पिलकिछा रोड पर खुलेआम जानवरों को हलाल कर धड़ल्ले से सड़क पर मांस की बिक्री की जा रही है। दोनों मार्गों पर आधा दर्जन से अधिक ऐसी दुकानें संचालित है। यहां से उठने वाली बदबू विशेष कर शाकाहारियों के लिए मुसीबत से कम नहीं। यही नहीं इन दुकानों पर तमाम आवारा कुत्ते डटे रहते हैं। जो सड़क पर भागते रहते हैं। उनसे टकराकर कई बाइक सवार घायल हो चुके हैं। सावन के पवित्र माह में शासन के आदेश के बाद भी इन दुकानों पर लगाम लगाने के लिए कोई प्रसाशनिक ब्यवस्था नहीं हो रही है। जिससे लोगों में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अमान्य विद्यालयों का किया गया निरीक्षण और दी गई नोटिस
शासनादेश यह भी है कि मांसाहारियों के लिए हलाल किए जाने वाले किसी पक्षी, या बेजुबानों को खुलेआम नहीं काटा जायेगा। उन्हें बंद कमरे या पर्दे की आड़ में ही काटा जाना है। इसके अलावा उन्हें ढक कर बेचना है। लेकिन यहां तो शासनादेश का कोई मतलब ही नहीं। बकरी हो या मुर्गा उन्हें खुलेआम काट दिया जा रहा है। यही नहीं मौत के बाद उन्हें खुलेआम पेड़ में लटकाकर खाल उधेड़ी जाती है। यह आलम चौराहे से पांच सौ मीटर की परिधि में पिलकिछा रोड और ब्लाक मुख्यालय के बगल का है। इसी मार्ग से स्थानीय जिम्मेदारों के अलावा उच्चाधिकारियों का भी आना जाना रहता है। श्रवण मास में कांवड़ियों का जत्था भी इन्हीं मार्गों से गोमती नदी तट पहुंच पवित्र जल लेता है। लेकिन कभी किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसकी शिकायत भी कई बार थाने पर की गई। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां नित्य नयी नयी दुकानें खुलती जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |