Jaunpur News: शांति भंग में 35 व्यक्ति गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 35 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थानावार विवरण निम्न है-
1. थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना पवारा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियों 1. प्रभूदेवी पत्नी रामराज पटेल उम्र 58 वर्ष निवासी बनगांव थाना पवारा जौनपुर, 2. रामराज पटेल पुत्र स्व0 जगईराम पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी बनगांव थाना पवारा जौनपुर, 3. अच्छेलाल पटेल पुत्र रामराज पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी बनगांव थाना पवारा जौनपुर, 4. फूलचन्द्र पटेल उम्र रामराज पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी बनगांव थाना पवारा जौनपुर, 5. रीता पटेल पत्नी फूलचन्द्र पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी बनगांव थाना पवारा जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
2. थाना नेवढ़िया पुलिस टीम द्वारा 04 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 04 व्यक्तियो 1. सलमान शेख पुत्र अनवार अली उम्र करीब 37 वर्ष 2. गुलशेर पुत्र गुलाम हुसैन उम्र करीब 25 वर्ष, 3. गुलजार पुत्र गुलाम हुसैन उम्र करीब 28 वर्ष 4. अरबाज अली पुत्र गुलाम हुसैन निवासी गण ग्राम कादीपुर दरगाह थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
3. थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा 15 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना जलालपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 15 व्यक्तियो दीपक चौबे पुत्र अनिल चौबे ग्राम कोतवालपुर थाना जलालपुर 2. प्रदीप यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद यादव 3. जयदीप यादव पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद यादव निवासीगण महरेव थाना जलालपुर जौनपुर 4. जयशंकर यादव पुत्र सुक्कुर यादव पुत्र रामबली यादव 5. रामबहादुर यादव पुत्र जयश्री यादव निवासीगण महरेव थाना जलालपुर जौनपुर 6. शिव पूजन यादव पुत्र गजराज यादव निवासी मई टिसौरी थाना कोराकत जौनपुर 7. सुजीत यादव पुत्र गजराज यादव निवासी मई टिसौरी थाना कोराकत जौनपुर 8. गौरव यादव पुत्र अशोक यादव पुत्र धर्मापुर ठकूरचन्दी थाना गौरा बादशाहपुर जौनपुर 9. अरविन्द यादव पुत्र सूर्यबली यादव 10. बासुदेव पुत्र सूर्यबली यादव 11. राम बदन राम सुन्दर यादव निवासीगण ग्राम ताला मझवारा थाना जलालपुर जौनपुर 12. प्रमोद पाठक पुत्र संतोष पाठक निवासी ग्राम महिमापुर थाना जलालपुर 13. सर्वेश कुमार गौड़ पुत्र विनय कुमार गौड़ निवासी रामपुर सोयरी थाना जलालपुर जौनपुर 14. सुन्दरम गौड़ पुत्र श्यामनरायन गौड़ निवासी असबरनपुर थाना जलालपुर जौनपुर 15. अशोक चौहान पुत्र स्व0 गयादीन चौहान निवासी महेन्द्रू थाना पवारा जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
4. थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा 11 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- थाना रामपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 11 व्यक्तियो 1. सूरज पटेल पुत्र स्व0 फूलचन्द पटेल निवासी ग्राम सैदीपुर थाना रामपुर जौनपुर 2. करन गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम निवासी ग्राम सैदीपुर थाना रामपुर जौनपुर 3. बालेन्द्र गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सैदीपुर थाना रामपुर जौनपुर 4.आजाद गौतम पुत्र रमेश गौतम निवासी ग्राम सैदीपुर थाना रामपुर जौनपुर 5. विनोद पुत्र स्वामी शंकर निवासी तलासपुर छांगापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर 6.भोलानाथ पटेल पुत्र स्व0 जयमंगल पटेल निवासी तलासपुर छांगापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर 7.किशन पटेल पुत्र भोलनाथ पटेल निवासी तलासपुर छांगापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर 8. विरेन्द्र कुमार पुत्र जोखन राम निवासी कोटीगाँव थाना रामपुर जौनपुर 9.जोखू पुत्र बंशराज निवासी कोटीगाँव थाना रामपुर जौनपुर 10. सोनी मिश्रा पत्नी सुनिल मिश्रा निवासी गंधौना (मनापुर) थाना रामपुर जनपद जौनपुर 11.अन्तिमा मिश्रा पत्नी जितु मिश्रा निवासी गंधौना (मनापुर) थाना रामपुर जनपद जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अमान्य विद्यालयों का किया गया निरीक्षण और दी गई नोटिस