Jaunpur News: गुमटी तोड़ कर नगदी सहित सामान की चोरी

नया सवेरा नेटवर्क

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार मे सोमवार की रात चाय पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोर हजारों  सामान व नगदी चुरा लें गये।

पीड़ित हीरा निवासी चारों गाँव की थानागद्दी पुलिस चौकी चौराहे पर गुमटी लगा रखा हैँ पीड़ित का आरोप हैँ की सुबह चार बजे ज़ब पहुचे तो देखा की गुमटी का ताला टुटा हुआ था। ताला तोड़कर उसमे रखा दो हजार रुपये नगद व चार लीटर दूध चुरा लें गये।पीड़ित ने घटना की सुचना स्थानीय पुलिस चौकी मे दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऊमर वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (​ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें