Jaunpur News: ऊमर वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय नगरपालिका के चेयरमैन कपिल मुनि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्यामधर गुप्त एडवोकेट हाइकोर्ट इलाहाबाद, महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक संतोष कुमार ऊमर ऊमर वैश्य समाज मिर्जापुर के पूर्व अध्यक्ष गौरव ऊमर की टीम लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजेश वर्मा व उपाध्यक्ष सोहन श्रीमाली से मुलाकात कर ऊमर वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए वर्ष 2009 में आयोग द्वारा की गई संतुति को पुनः बहाल करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद में सुचारू रूप से संचालित हो आपूर्ति व्यवस्था : गिरीश

महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्यामधर गुप्त ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को बताया कि ऊमर वैश्य समाज को सन 2009 में आरक्षण की संतुति की गई थी। एडवोकेट श्याम धर गुप्ता ने आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा  से विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि तत्कालीन बसपा की सरकार ने समाज की फाइल को ठंडे बस्ते में रख दिया। उसके बाद अखिलेश सरकार ने उस संस्तुति को अवैध रूप से निरस्त कर दिया। जिसके चलते आरक्षण का लाभ ऊमर वैश्य समाज को नहीं मिला। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने  मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने का महासभा को आश्वासन दिया।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें