Jaunpur News: नदी मे डूबने से युवक की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र सरोज बड़ेवर गाँव की पुरानी नदी घाट पर मंगलवार के दोपहर मे नहाते समय एक युवक की नदी मे डूबने से मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। राम सागर राम निवासी सरोज बड़ेवर के घर ननिहाल मे रह रहे 19वर्षीय राज गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी उमरवार अपने चार दोस्तों के साथ नदी नहाने गया था। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऊमर वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग

नदी नहाते वक्त युवक गहरे पानी मे चला गया और खुद डूब गया उसके साथ के अन्य युवक भाग लिये गाँव मे जाकर स्वजनो को बताये की राज नदी मे डूब गया हैँ। स्वजन मौके पर पहुच गये।युवक का पता नहीं चला, घटना के एक घण्टे बाद गाँव वालो ने नदी मे खोज कर युवक के शव को बाहर निकाला। घटना की सुचना मिलने पर केराकत इंस्पेक्टर अवनीश कुमार राय भी मौके पर पहुचे गये। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।

9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें