Jaunpur News: लो बोल्टेज और विद्युत सप्लाई से तंग किसानो ने एसडीओ को दिया पत्रक
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। केरकात विकास खंड के उपखण्ड थानागद्दी के टंडवा और भैसा फीडर द्वारा बिजली सप्लाई व्यवस्था को लेकर कटौती से तंग किसान व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के बम्बावन स्थित कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन सौपे। मंगलवार के दोपहर मे क्षेत्रीय किसान व ग्रामीणों मे गौरव पाठक, जीत बहादुर प्रधान, रोहित सिंह बादल, मुकेश पाण्डेय गुलेश राजभर, लालबहादुर निषाद, सूरज यादव ने मिलकर बिजली बिभाग के एसडीओ मनीष कुमार को ज्ञापन देकर शिकायत किया की क्षेत्र मे बिजली की सप्लाई बहुत ही ख़राब चल रही हैँ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऊमर वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग
कभी लो वोल्टेज या ज्यादातर अघोषित कटौती से किसान जहाँ धान की खेतो प्रभावित हो रही हैँ तो दूसरी तरफ भीषण उमस से आमजनमानस परशानी का सामना करने को मजबूर हैँ। ग्रामीणों ने एसडीओ को पत्रक देकर चेताया की अगर बिजली व्यवस्था मे सुधार नहीं हुआ तों ग्रामीण किसान आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।