Jaunpur News: एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत जनपद को विभिन्न कृषि गतिविधियों के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देना है। 

इस योजना के तहत, जौनपुर जनपद में मखाना की खेती के लिए 2 हेक्टेयर, सिंघाड़ा के लिए 4 हेक्टेयर, ग्लेडियोलस (फूल) के लिए 5 हेक्टेयर, प्याज के लिए 50 हेक्टेयर, और मचान विधि से सब्जी की खेती के लिए 40 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, कृषि में आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए 25 हेक्टेयर में मल्चिंग और 20 एचपी तक के 2 ट्रैक्टरों के लिए भी अनुदान का लक्ष्य रखा गया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन भेजा

डॉ. राणा ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाने होंगे।यह पहल जौनपुर के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और अपनी उपज में सुधार करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ ‘‘प्रथम आवक प्रथम पावक’’ के आधार पर दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए, किसी भी कार्य दिवस में किसान जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, जौनपुर से संपर्क कर सकते हैं।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (​ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें