Jaunpur News: नाग पंचमी पर भक्ति की गूंज, जगह-जगह लगे भंडारे

देर रात तक श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर ग्रहण किया प्रसाद, मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा में मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े। नाग देवता के पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और विशेष अनुष्ठान किए। दिनभर मंदिरों में घंटियों की गूंज और मंत्रोच्चार की ध्वनि गूंजती रही। सोंधी ब्लाक परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधिधि अजय कुमार सिंह की अगुवाई में रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष निशानाथ की देख रेख में कीर्तन पूजन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में युवाओं ने सेवा भाव से योगदान दिया। इस अवसर पर उमाकांत यादव, पंकज शर्मा, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे। कस्बा के ऋषि तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भण्डारे का आयोजन हुआ जहां देर शाम तक भण्डारा चलता रहा और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं खुटहन मुख्य मार्ग पर प्राचीन दुर्गा मन्दिर परिसर में फ्रेंड्स दुर्गा पूजा समिति द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खेतासराय में हुआ भव्य बिरहा मुकाबला, बारिश में भी डटे रहे श्रोता


9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें