Jaunpur News: खेतासराय में हुआ भव्य बिरहा मुकाबला, बारिश में भी डटे रहे श्रोता

ढाई दशक से होता चला रहा है मुकाबला

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक बिरहा मुकाबले का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन करीब ढाई दशक से होता चला आ रहा है इस बार भी बड़े उत्साह और जनसमूह की उपस्थिति में हुआ। मुख्य आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध बिरहा कलाकार प्रतापगढ़ की मुस्कान चंचल और जौनपुर के लालचंद यादव के बीच मुकाबला हुआ। दोनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

भोजपुरी, फिल्मी, समाजिक मुद्दों, देशभक्ति और परंपराओं पर आधारित गीतों ने कार्यक्रम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में बिरहा प्रेमी कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। दर्शकों की तालियों और जयघोष से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। आयोजक राहुल यादव ने बताया कि बिरहा हमारी लोकसंस्कृति का अभिन्न अंग है और इस परंपरा को जीवित रखने के लिए हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। करीब ढाई दशक से होता चला आ रहा है। संचालन एवं व्यवस्था में स्थानीय युवाओं की सक्रिय भूमिका रही। अंत में आयोजकों ने सभी कलाकारों और दर्शकों का आभार प्रकट किया।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें