Jaunpur News: गौ सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म: रमेश

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर,जौनपुर। नागपंचमी के पुनीत पर्व बदलापुर ब्लाक के ग्राम शाहपुर में स्थित सरकारी गौशाला पर  मंगलवार क़ो विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र अपने सहयोगियों व भाजपा समर्थको सँग पहुंचकर गौ माता को नहला कर व पूजन करके हरा चारा गुड़ खिलाया,और निराश्रित पशुओं की सेवा किया गया। इस संबंध मेँ उन्होंने कहा कि गौ शाला के कुशल संचालन में योगदान दे रहे गौ सेवकों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष  सिकंदर मौर्य, भाजपा नेता उन्नत सिंह, दुर्गेश तिवारी, पंचायत सचिव आकाश सिंह, ग्राम प्रधान  लाल साहब यादव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुआ पौधारोपण

9thAnniversary: इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें