Jaunpur News: अरसिया में बिजली का तार बदलने की उठी मांग
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। अरसिया गांव के डिहवा मजरे में लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर के पास जर्जर बिजली तारों के बार-बार कटकर गिरने से ग्रामीणों में दहशत है। परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बिजली विभाग से तार बदलवाने की गुहार लगाई है। क्रय-विक्रय समिति शाहगंज के अध्यक्ष बेचन सिंह ने सोमवार को डीएम को पत्र सौंपते हुए ट्रांसफार्मर के आसपास करीब 200 मीटर क्षेत्र में बिजली के पुराने तारों को बदलने की मांग की। उन्होंने पत्र में बताया कि तार गिरने की घटना में एक भैंस की मौत हो चुकी है। साथ ही, इस ट्रांसफार्मर से लगभग डेढ़ सौ घरों की आपूर्ति और दर्जनों पंपिंग सेट भी संचालित होते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news