Jaunpur News: मड़ियाहूं तहसील परिसर में लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में लेखपालों ने हापुड़ में निलंबित लेखपाल द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के मामले में आक्रोशित लेखपालों ने मड़ियाहूं तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार लेखपालों द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि हापुड़ में जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल पर लगे आरोपों की बिना शिकायत के बिना जांच किए जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल सुभाष मीरा को निलंबित कर दिया गया जिससे वह डिप्रेशन में चले गए और जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। इसी विरोध में लेखपाल संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन हो रहा है और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। बताया कि बिना मामले की जांच किए ही अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कर दी जाती है, इससे हम लोगों को काम करने में परेशानी होती है और हमारा मनोबल भी गिरता है, जिसको लेकर हम लोग मड़ियाहूं तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन है। धरना प्रदर्शन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। हमारी मांग है कि मामले की जांच करवा कर दोषियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करें, जिससे दिवंगत लेखपाल साथी को न्याय मिल सके।
विज्ञापन |