Jaunpur News: रतनुपुर, फरीदपुर में मिला दो युवकों का शव, दोनों थे नशे के आदी
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार रात शराब की दुकान के बगल में तो शुक्रवार दोपहर सड़क के किनारे दो युवकों का शव पड़ा मिला। पहचान होने पर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर दाह संस्कार कर दिए। दोनों नशे के आदी बताए जा रहे हैं। गुरुवार की रात 8 बजे रतनूपुर बाजार में देशी शराब के दुकान के सामने बाजारवासियों ने एक युवक का शव देखा जिसकी पहचान क्षेत्र के ही रुद्दलपुर मुस्लिम बस्ती के 35 वर्षीय रोशन पुत्र मुन्ना के रूप में हुई। वह कबाड़ी का काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी, एक चार वर्षीय पुत्र व दो वर्षीय पुत्री छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: थानागद्दी बाज़ार के 3 सुनार भाइयों को एसओजी ने उठाया
दूसरी तरफ शुक्रवार दोपहर आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर फरीदपुर गांव के समीप चंदवक पुल के नजदीक एक शव ग्रामीणों ने देखा तो पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी। उक्त शव फरीदपुर गांव के 35 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र दीपचंद्र राम का था। पुलिस पहुंचने से पहले परिजन शव घर लेकर चले गए थे। मृतक सोनू सगड़ी चलाकर अपनी रोजी रोटी चलाता था। पत्नी घर का काम काज करती है। सोनू को एक पुत्र अंकित और दो पुत्रियां मानवी व मानसी है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि रतनूपुर में शव मिलने की कोई सूचना नहीं मिली है। फरीदपुर के मृतक सोनू के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी है कि उनका पुत्र शराब के नशे का आदी था। कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता।
![]() |
विज्ञापन |