Jaunpur News: हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर लगाकर तोड़ा गया पुलिस बूथ
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के किरतापुर सेवईनाला के पास बनाये दो महीने पहले बने नव निर्मित पुलिस बूथ को हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जेसीबी लगवाकर तोड़वा दिया गया। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर सेवईनाला में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए बीते 5 मई को सीओ सिटी देवेश सिंह और तत्कालीन थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव के द्वारा नव निर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रतनुपुर, फरीदपुर में मिला दो युवकों का शव, दोनों थे नशे के आदी
इसी बीच बीते मई माह में किरतापुर गांव के राम बुझारत यादव हाई कोर्ट में जिस जमीन पर पुलिस बूथ बना था उसे चारा गाह की जमीन बताते हुए पी आई एल दाखिल कर दिया जिसमें सुनवाई के उपरांत हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को पुलिस अधीक्षक और मौजूदा थाना प्रभारी जफराबाद को हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि इस नवनिर्मित पुलिस बूथ को चारागाह की जमीन से तोड़वा कर हटवा दिया जाय। जिस पर हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार शाम तहसीलदार सदर सौरभ कुमार और थाना प्रभारी जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी लगवाकर पुलिस बूथ को तोड़वा दिया गया।