Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने किया अवार्ड नाइट सेरेमनी का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा सत्र 2024-25 के अंतिम दिनों में अवार्ड नाइट सेरेमनी का आयोजन नगर के एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जेएन श्रीवास्तव (मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी) तथा विशिष्ट अतिथि नितिन यशार्थ (पूर्व मंडलाध्यक्ष) द्वारा मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। ध्वज वंदना व राष्ट्रगान नूपुर सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का परिचय व स्वागत डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान देने की श्रृंखला में सर्वप्रथम क्लब में मौजूद एमजेएफ सदस्यों का सम्मान किया गया। एमजेएफ सदस्य के रूप में उपस्थित डॉ. जीसी सिंह, सुलोचना सिंह, दीपक चिटकारिया, मनीष गुप्ता, संजय सिंह, संजीव गुप्ता, जागेश्वर केसरवानी, सुधा मौर्या का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभागार में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष के रूप में डॉ. जीसी सिंह, गोपाल कृष्ण हरलालका, जागेश्वर केसरवानी, दीपक चिटकारिया, अरविंद बैंकर, वीरेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, संतोष साहू, मनीष गुप्ता, गणेश गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता  देवेश गुप्ता, धीरज गुप्ता, धनंजय पाठक को भी माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को पूरे सत्र में सहयोग प्रदान करने के लिए  प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर लगाकर तोड़ा गया पुलिस बूथ

कोषाध्यक्ष डॉ. रश्मि मौर्या द्वारा निर्धारित समय पर ड्यूज़ जमा करने वाले सदस्यों को गुड पे मास्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जेएन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सदस्यों के बीच भावनात्मक जुड़ाव होता है, जो किसी भी संगठन की पहली शर्त है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब जौनपुर गोमती अपने सेवा कार्यों के माध्यम से पूरे मंडल में अपना विशेष स्थान बनाए हुए हैं। विशिष्ट अतिथि नितिन यशार्थ ने भी क्लब द्वारा पूरे सत्र में किए गए सेवा कार्यों तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए अध्यक्ष एवं पूरी टीम को बधाई दी। अध्यक्ष द्वारा पूरे सत्र में विशेष सहयोग के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरव श्रीवास्तव एवं नवीन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। धन्यवाद व आभार कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद तौफीक व राजेश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें