Jaunpur News: दबंगों ने नौकरी पर जा रहे युवक को पीटकर सड़क किनारे फेंका

नया सवेरा नेटवर्क

थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के घोड़ादौड़ बाजार के पास शुक्रवार की सुबह वाराणसी में निजी कंपनी में नौकरी करने जा रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले उसे रोककर लाठी-डंडों से पीटा, फिर मरणासन्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। अजीत यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी नाऊपुर असौवा रोज की तरह सुबह अपनी बाइक से वाराणसी स्थित महमूरगंज स्थित कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह घोड़दौड़ गांव के मोड़ के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद करीब पांच अज्ञात लोगों ने उसे हाथ देकर रोका। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: थानागद्दी बाज़ार के 3 सुनार भाइयों को एसओजी ने उठाया

बाइक रोकते ही हमलावरों ने अचानक उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद अजीत को घायल अवस्था में सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया। उसकी बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी डोभी ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर चंदवक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें