Jaunpur News: थानागद्दी बाज़ार के 3 सुनार भाइयों को एसओजी ने उठाया

दो सप्ताह पूर्व हुई लूट के मामले में संदेह के आधार पर हुई कार्रवाई

नया सवेरा नेटवर्क

थानागद्दी, जौनपुर। थानागद्दी बाज़ार में उस समय सनसनी फैल गई जब गुरुवार रात एसओजी टीम ने एक के बाद एक करके तीन सगे सुनार भाइयों को उठा लिया। सादी वर्दी में आई टीम ने पहले संजय सेठ, फिर विजय सेठ और अंत में अजय सेठ को पकड़ लिया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों के अनुसार सबसे पहले संजय सेठ को, जो पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, घर से उठाया गया। इसके बाद उसके भाई विजय सेठ और फिर अजय सेठ को वाराणसी मार्ग पर से हिरासत में लिया गया। तीनों भाइयों की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को भी नहीं दी गई, जिससे वे बेहद परेशान और डरे हुए हैं। पुलिस विभाग की ओर से हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इन तीनों को केराकत कोतवाली क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई एक लूट की घटना में संदिग्ध मानते हुए पूछताछ के लिए उठाया गया है। स्थानीय व्यापारियों और आमजन में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोगों का कहना है कि यदि जांच जरूरी थी, तो परिजनों को सूचना देकर उचित तरीके से कार्रवाई की जाती, जिससे भय का माहौल न बनता। फिलहाल एसओजी और केराकत पुलिस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन इस अचानक हुई कार्रवाई ने बाजार में हलचल जरूर बढ़ा दी है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें