Jaunpur News: दिव्यांग की दुकान में दबंगों ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धनुहां गांव में दोनों पैर से दिव्यांग की दुकान से चाट एवं अन्य सामान फ्री ले जाने से रोकने पर दबंगों ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर दोनों पैर से विकलांग की दुकान में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ किया, जाते समय किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताते हैं कि धनुहां गांव निवासी दोनों पैर से विकलांग ईश्वर चंद्र जायसवाल पुत्र फूलचंद जायसवाल घर पर ही चाट एवं मीठा की दुकान खोलकर किसी तरह अपना जिविकोपार्जन कर रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रमुख सचिव ने किया सीडा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण
मंगलवार की शाम आरोप है कि मई गांव निवासी एक दबंग विकलांग की दुकान से परिवार के लिए चाट बनवाया और बिना पैसे दिए ही वह पैकिंग कर लेकर चलने लगा जिसके बाद विकलांग ने पैसे की मांग तो दबंग ने उसे दुकान बंद करवाने एवं अन्य तरीके की धमकी देने लगा। इसके बाद विकलांग दहशत में आकर शांत हो गया और दबंग सैकड़ों रुपए की चाट एवं सामान लेकर चला गया।
विकलांग की माना जाए तो रात 11 एवं 12 के बीच में मोटरसाइकिल पर सवार दबंग और उसे कई साथी पहुंचकर ईंट लाठी डंडों से हजारों रुपए की कीमती काउंटर को तोड़ दिया और कुछ सामानों को लूट पाट कर चले गये। रात में ही पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित सूचना दिया था। सुबह जांच के लिए थाना पुलिस आई थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण विकलांग का पूरा परिवार दहशत में है जबकि पीड़ित का दुकान चेयरमैन के बगल में ही है। थानाध्यक्ष रामपुर देवानंद रजक ने बताया कि झगड़ा हुआ था और कुछ नहीं है।
![]() |
विज्ञापन |