Jaunpur News: प्रमुख सचिव ने किया सीडा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा का प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव उद्योग विजय किरण आनन्द द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने हाकिन्स कुकर्स लिमिटेड के फेज-टू के नवनिर्मित प्लान्ट का जायजा लिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ के साथ हाकिंस कूकर फैक्ट्री एवं सीडा कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया और लोगों को इसके महत्व को समझाते हुए एक पौधा अवश्य लगाने को प्रेरित किया। अधिकारियों एवं सीडा के उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सभी को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए सीडा प्रशासन को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सन्दीप कुमार, सीडा प्रबन्धक संजू उपाध्याय, मोहम्मद शारिक हबीब, औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा, उद्यमी बृजेश कुमार, गुलाब चन्द्र पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, हर्षित सिंह सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |