Jaunpur News: निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एण्ड इंजीनियर्स के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर देश भर के 27 लाख से अधिक बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने एकजुट होकर बिजली के निजीकरण के खिलाफ सांकेतिक हड़ताल किया। इसी क्रम में जौनपुर के हाइडिल परिसर में जुटे कर्मचारियों ने कहा कि यह हड़ताल महज़ एक दिन की नहीं, बल्कि सरकार की जनविरोधी और कॉर्पोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ एक जनसंघर्ष का उद्घोष है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के फैसले ने प्रदेश के लाखों बिजली कर्मचारियों में असंतोष की लहर पैदा कर दी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रमुख सचिव ने किया सीडा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण
वक्ताओं ने कहा कि करीब 8 माह से उत्तर प्रदेश का बिजलीकर्मी निजीकरण के खिलाफ आंदोलनरत है लेकिन ऊर्जा प्रबंधन व सरकार वार्ता करने के लिए भी तैयार नहीं है। निजीकरण से उपभोक्ताओं का शोषण बढ़ेगा तथा बिजली के दाम बढ़ेंगे। निजीकरण न उपभोक्ताओं के हित में है ना ही किसानों के हित में है। इस अवसर पर इं. धीरेंद्र सिंह, इं. धर्मेंद्र गुप्ता, इं. आनन्द यादव इं. कृपाशंकर पटेल, इं. मुकुंद यादव, इं. आशीष यादव, इं. गुंजन यादव, इं. हरिनंदन राय, इं. मनोज गुप्ता, गिरीश यादव, कमलाकांत मिश्रा, प्रभात पांडेय, धुरेन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |