Jaunpur News: जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला
न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। एक ही जमीन को दो लोगों को बेचने और बयाना की राशि हड़पने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। अलीगंज चूड़ी मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार सेठ ने आरोप लगाया कि सिधाईं गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर संतोष कुमार सिंह पुत्र जगत नारायण सिंह ने पहले एक जमीन का एग्रीमेंट राजकमल जायसवाल के साथ किया और बाद में उसी जमीन का एग्रीमेंट उनसे भी कर लिया। प्रदीप का कहना है कि संतोष सिंह ने उनसे 5 लाख रुपये बयाना के तौर पर लिया, लेकिन बाद में वही जमीन फिर राजकमल जायसवाल के नाम रजिस्ट्री कर दी। जब प्रदीप सेठ ने अपने पैसे वापस मांगें तो संतोष कुमार सिंह ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर प्रदीप ने न्यायालय की शरण ली। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए शाहगंज पुलिस को आदेश दिया कि वह संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच करे। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दिव्यांग की दुकान में दबंगों ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
|
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news