Jaunpur News: प्रकृति में मां का सम्मान, एक वृक्ष मां के नाम : रणजीत सिंह

मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में वृक्षारोपण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देशन में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के संदेश को लेकर “एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला स्काउट गाइड कमिश्नर रणजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वृक्षारोपण को एक महान संस्कार बताते हुए कहा कि माँ और प्रकृति दोनों जीवनदायिनी हैं, और इस कार्यक्रम के माध्यम से इन दोनों के प्रति सम्मान प्रकट करना अत्यंत प्रेरणादायक प्रयास है। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने उद्बोधन में छात्रों से अपील की कि वे न केवल पौधारोपण करें, बल्कि उनके संरक्षण का भी उत्तरदायित्व निभाएँ। उन्होंने इस अभियान को मातृत्व और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला

कार्यक्रम में इन्टर कालेज प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डॉ. जीवन यादव, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. ममता सिंह, आर.पी. सिंह, अनवर अल्वी, मोहम्मद शहजाद, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद जैश, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान, तकरीम फातिमा समेत महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीटीसी प्रशिक्षु एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की और अपने हाथों से पौधे रोपकर भावनात्मक रूप से इस अभियान को सफल बनाया। कार्यक्रम में प्रकृति के संरक्षण, स्वच्छ पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता का संदेश गूंजता रहा। अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने की शपथ ली।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads




नया सबेरा का चैनल JOIN करें