Jaunpur News: ग्रामीण न्यायालय के लिए भूमि तलाश में जुटा प्रशासन
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। तहसील क्षेत्र में ग्रामीण न्यायालय के स्थापना को लेकर भूमि की तलाश के लिए तहसील प्रशासन युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिया है। बुधवार को ग्रामीण न्यायालय केराकत के न्यायाधीश प्रमोद कुमार पाल, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, नायब तहसीलदारअमित कुमार सरोज व राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने ग्राम सरौनी पूरब पट्टी व हुरहुरी आदि ग्रामों में जाकर कुछ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए कम से कम 2-3 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केराकत मुख्यालय से मुख्य मार्ग पर 2-3 किमी के अंदर यदि किसी का निजी भूमि है यदि ग्रामीण न्यायालय के लिए विक्रय करना हो तो वह मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news