Jaunpur News: स्वभाषा, स्वभूषा, स्वदेश,और स्वधर्म की सुरक्षा ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए :भारद्वाज | Naya Sabera Network

Jaunpur News: स्वभाषा, स्वभूषा, स्वदेश,और स्वधर्म की सुरक्षा ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए :भारद्वाज | Naya Sabera Network

शारीरिक मानसिक के साथ आत्मबल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक हैं अजय पाण्डेय

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा की गई योजना बैठक एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्री हनुमान मंदिर अहमद खा मंडी के प्रांगण में आहूत की गई। बैठक का संचालन चंद्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री ने किया। राजू भारद्वाज जी को अंगवस्त्र व यथार्थ गीता देकर जिला अध्यक्ष ने सम्मानित किया।बैठक को संबोधित करते हुए राजू भारद्वाज संगठन मंत्री गुजरात एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी, ने कहा स्वभाषा, स्वभूषा, स्वदेश,और स्वधर्म की सुरक्षा ही हमारे जीवन का सबसे मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। यदि हमारे पूर्वजों ने शक्ति और भक्ति के साथ इन चार मूलमंत्रों को सुरक्षित सुव्यवस्थित  और सुदृढ़ बनाए रखे होते और वह एक विरासत के रूप में देकर उसका पालन किया और कराया होता तो आज उन अकबर व गोरी की औलादें हमे आंख दिखाने से कोषों दूर भागती। और आज उन्हीं स्व की भावना को जन जन में जगाने का कार्य डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के सानिध्य में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पेड़ों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व : प्रो. राम आसरे सिंह | Naya Sabera Network

 श्री भारद्वाज ने कहा कि हमारे सनातनी की सुरक्षा,माताओं बहनों और बेटियों की सुरक्षा एवं भारत माता के स्मिताकी सुरक्षा हेतु नौजवानों में भगत सिंह, चंद्रशेखर महाराणा प्रताप और बहनों में दुर्गावती, लक्ष्मी बाई को पुनः निर्माण कराए जाने की एक प्रक्रिया है शौर्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। ने कहा कि इस प्रकार से शौर्य प्रशिक्षण शिविर प्रति वर्ष लगाकर युवा एवं युवतियों को शारीरिक,मानसिक विकास का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता हैं।इसी क्रम में बीरेंद्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष रा छात्र परिषद ने शिविर कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जौनपुर से 10 युवक प्रशिक्षण हेतु प्रयागराज जायेगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष, राकेश श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष,रमेश मिश्रा उपाध्यक्ष,विवेक उपाध्याय जिला मंत्री, सुधीर कुमार जिला मंत्री, सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,जितेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष,कृष्ण कुमार उपाध्याय महामंत्री,आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सहित अन्य सभी आयाम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें