Jaunpur News: भगलपुर गांव में प्रसव कक्ष का हुआ शुभारंभ | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। भगमलपुर गांव सहित अगल- बगल गांवों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा ।यहां नव निर्मित प्रसव कक्ष का शुक्रवार को डीएमसी यूनिकसेफ गुरदीप कौर, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी व डीएमएचसी के आग्रह पर गभवती महिलाओं के द्वारा संयुक्त रूप से फीता कटकर शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्वभाषा, स्वभूषा, स्वदेश,और स्वधर्म की सुरक्षा ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए :भारद्वाज | Naya Sabera Network
डीएमसी गुरुदीप कौर कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत बनाए गए प्रसव कक्ष में अब योग्य चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आरिफ ने कहा कि यहां से सीएचसी दूर होने के चलते अधिकतर महिलाएं विशेष परेशानी होने पर ही अस्पताल जाती थी। अब वे आसानी से समय पर यहां पहुंचकर चिकित्सक से समस्या बताकर परामर्श लेती रहेगी।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news