UP News: महिला की गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या

नया सवेरा नेटवर्क

मुरादाबाद। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला का शव उसके घर की छत पर खून से लथपथ मिला है। मृतक महिला की गोली मारकर व चाकू से गोदकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची थाना पुलिस व फारेंसिक यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कुंदरकी क्षेत्र के मोहल्ला नरूला निवासी अंजुम (30) राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी। आज सुबह आठ बजे के लगभग उसकी बेटियों ने छत पर गई तो मां अंजुम का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। बेटियों ने पड़ोसियों और थाना पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | UP News: कानपुर में गंगा स्नान के दौरान किशोर सहित दो की मौत

मौके पर थाना पुलिस व फाररेंसिक टीम पहुंची और छानबीन की। जांच में हत्यारों के सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचने और महिला की चारपाई पर सोते हुए चाकू से हमला करने के बाद सिर पर गोली मार कर फरार होने के साक्ष्य मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया प्रथम दृष्टया में महिला की हत्या में किसी करीबी का हाथ होने का अनुमान लगा रहा। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन किए हैं। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक चाकू और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें