UP News: कानपुर में गंगा स्नान के दौरान किशोर सहित दो की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। कोहना थाना क्षेत्र के अटल घाट पर गंगा स्नान के दौरान किशोर सहित दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को नवाबगंज के परमियापुरवा निवासी विनोद कुमार (45) और उनका बेटा अनिकेत और साढू का बेटा वरुण (14) गंगा स्नान के लिए अटल घाट पहुंचे। तीनों ने गंगा में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें | 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को ऐतिहासिक बनाने तैयारियां जोरों पर- विशाखापट्टनम में 5 लाख प्रतिभागियों के साथ पीएम कॉमन योग प्रोटोकॉल का नेतृत्व करेंगे
इसी दौरान वरुण जाने अनजाने गहरे पानी में चला गया। जिससे वह गंगा की तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा है। वरुण को बचाने के लिए विनोद ने काफी प्रयास किये लेकिन देखते ही देखते दोनों लोग डूबने लगे। प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मौजूद विनोद के बेटे अनिकेत के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी गंगा की तरफ दौड़े लेकिन तब तक दोनों गंगा के बीच धारा में फंसकर डूब चुके थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गंगा में स्नान के दौरान दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी है। गोताखोरों की सहायता से दोनों को शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |