UP News: एलपीजी टैंकर ने लोडर को मारी टक्कर,चालक की मौत
सरोजनीनगर इलाके का मामला
नया सवेरा नेटवर्क
जानकारी के मुताबिक़ मोनू पाल बंथरा के खुर्रमपुर का रहने वाला था। वह खुद का लोडर वाहन चुंगी स्थित पीएनजी कंपनी में किराए पर चलाता था। दोपहर को वह मीरानपुर पिनवट के पास किसान पथ से कानपुर रोड की तरफ जा रहा था।
यह भी पढ़ें | UP News: सीएम योगी बोले- आठ वर्षों में बिना रुके, बिना झुके, बिना डिगे काम किया
इसी दौरान एक एलपीजी गैस टैंकर ने अचानक बैक करना शुरू कर दिया। टैंकर में न तो बैक लाइट जल रही थी और न ही कोई कंडक्टर था। टैंकर ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मोनू को लोडर से किसी तरह निकालकर सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता राजेश पाल ने टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एलपीजी टैंकर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मोनू के परिवार में उसकी गर्भवती पत्नी जूली पाल और चार वर्षीय बेटा है।
![]() |
Ads |